7 दिन में पेयजल समस्या न सुलझी तो करेंगे मटका फोड़ प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 11:21 AM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): विकास खंड कांगड़ा के तहत पडऩे वाले वाली ग्राम पंचायत नंदरूल के खरठी गांव वार्ड-6 और 7 में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है और सरकार ने जो हैंडपंप लगाए हैं, वे भी खराब पड़े हैं। लोगों का कहना है कि विभाग व प्रशासन चुनाव करवाने में मस्त रहा और यहां पर स्थानीय लोग पानी के बिना त्रस्त हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि विभाग से बार-बार आग्रह करने पर भी विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलकर प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने कहा कि अगर विभाग व प्रशासन ने हमारी समस्याओं को जल्द हल नहीं किया तो 7 दिन के बाद आई.पी.एच. कार्यालय के बाहर खाली मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वे एस.डी.एम. कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार, मंगलो, साहब सिंह, शेरू, पटवारी बीना, सोनू, मीरा, रजनी देवी, कांता देवी, अंजली कुमारी, निर्मला देवी, पुष्पा देवी, अनीता कुमारी, सत्या, वेद प्रकाश, राम कुमार, राजेश कुमार, सुरजीत कुमार व अजय कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। इस संबंध में आई.पी.एच. के एस.डी.ओ. अजय कुमार ने कहा कि अतिशीघ्र पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News