Shimla: गिरि परियोजना का जलस्तर घटा, शहर में गहराने लगी पानी की किल्लत
punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 04:49 PM (IST)

शिमला (अम्बादत्त): शिमला के लोगों की प्यास बुझाने वालीं 2 पेयजल परियोजनाओं में से एक परियोजना सूखने की कागार पर पहुंच गई है। आलम यह है कि अब शिमला शहर की जनता सिर्फ गुम्मा परियोजना के सहारे रह गई है। यदि गुम्मा परियोजना से भी पानी सूख जाएगा तो लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ेगा। शिमला को पानी देने वाली सबसे बड़ी पेयजल परियोजना गिरि का जलस्तर घट गया है, ऐसे में शहर में पानी की भारी किल्लत होनी शुरू हो गई है। हालांकि कंपनी का कहना है कि शहर वासियों को 2 दिन छोड़कर पेयजल सप्लाई दी जा रही है, लेकिन यदि जलस्तर घट गया तो शैड्यूल बदला जाएगा। गिरि पेयजल परियोजना से शहर को करीब 20 एमएलडी पानी सप्लाई होता है, लेकिन जलस्तर घटने के कारण शनिवार रात को यहां से सिर्फ 6 एमएलडी पानी की लिफ्ट हो पाया है। जलस्तर घटने के कारण कंपनी के बड़े अधिकारियों ने रविवार को परियोजना का दौरा किया और स्थिति जांची।
अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को भी गिरि पेयजल परियोजना से पानी लिफ्ट नहीं हो सकता है। परियोजना का जलस्तर घटने के कारण शहर को पानी की किल्लत हो सकती है, लेकिन शहर वासियों को पानी की किल्लत महसूस नहीं होने देंगे। इसके लिए लोगों को टैंकरों से भी पेयजल सप्लाई दी जाएगी। वहीं कंपनी के एजीएम पीपी शर्मा ने बताया कि सभी पेयजल परियोजनाओं का जलस्तर लगातार घट रहा है। कहीं से भी पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। अभी फिलहाल एक मात्र पेयजल परियोजना गुम्मा से पानी मिल रहा है। आलम यह है कि शहर वासियों को एक दिन छोड़ कर पेयजल सप्लाई दी जा रही है। यदि पानी की किल्लत इसी तरह से चली रही तो हम 2 दिन छोड़ कर लोगों को पेयजल सप्लाई देंगे। वहीं जहां ज्यादा ही किल्लत होगी वहां पर टैंकरों से भी पेयजल सप्लाई पहुंचाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here