Una: नशा तस्करी मामले में फरार ''वांटेड'' तस्कर गिरफ्तार, 2 माह पहले कार से मिली थी अफीम और चरस की खेप
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 01:07 PM (IST)
अम्ब (अश्विनी): अम्ब थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी मामले में 2 महीने से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब के होशियारपुर में दबिश देकर आरोपी दीपक मिन्हास को धर दबोचा।
घटना 25 सितमबर की है, जब अम्ब पुलिस की टीम दोसड़का क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक कार को रोका था, जिसमें दो लोग सवार थे। तलाशी लेने पर कार से 705 ग्राम अफीम और 200 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कार चालक दीपक मिन्हास मौके का फायदा उठाकर कार सहित भागने में कामयाब हो गया था, जबकि उसके साथी रजत को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था।
फरार आरोपी की तलाश में जुटी अम्ब थाना पुलिस के एएसआई रजनीश, एएसआई रंजीत, आरक्षी निरंजन और महिला आरक्षी नीलम की टीम ने होशियारपुर में जाल बिछाकर दीपक मिन्हास को गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

