प्रशिक्षित जेबीटी शिक्षकों का इंतजार खत्म, शिक्षा विभाग ने 29 को दी नौकरी

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 03:45 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : लंबे समय से नौकरी की राह ताक रहे प्रशिक्षित जेबीटी शिक्षकों का इंतजार खत्म हो गया। प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने 29 जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इनमें 23 पदों पर वार्ड ऑफ एक्ससर्विस मैन कोटे से बैचवाइज आधार पर टैट पास और दिव्यांग कोटे से 6 पद टैट मैरिट के आधार पर भरने के आदेश जारी कर दिए है। दिव्यांग कोटे की काऊंसलिंग 4 जनवरी 2020 को हुई थी, जबकि वार्ड ऑफ एक्ससर्विस मैन कोटे से 24 फरवरी 2020 को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी के कार्यालय में आयोजित की गई थी।

काऊंसलिंग में चयनित 29 जेबीटी अध्यापकों के अनुबंध आधार पर नियुक्ति के आदेश शिक्षा विभाग ने जारी करके स्कूल भी आबंटित कर ज्वाइनिंग करने के लिए निर्देश दिए है। जेबीटी अनुबंध अध्यापकों को स्कूल के मुखिया से ज्यूडिशियल पेपर पर लिखित अनुबंध करने के भी आदेश दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी अमरनाथ ने बताया कि जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन कोटे से और दिव्यांग कोटे से टैट मैरिट के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि जेबीटी अध्यापकों के साथ एक वर्ष का अनुबंध शिक्षा विभाग करेगा और हर वर्ष यह अनुबंध फिर से किया जाएगा। चयनित शिक्षकों को 15 दिन के अंदर संबंधित स्कूलों में ड्यूटी ज्वाइंन करनी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News