नगर निगम सोलन के सभी 17 वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 04:20 PM (IST)

सोलन। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (नगर निगम) एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम, 2012 के अनुसार नगर निगम सोलन के सभी 17 वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार कर ली गई हैं। डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 1 से 17 तक के सभी मतदाताओं के लिए यह सूचियां उपमण्डलाधिकारी सोलन, आयुक्त नगर निगम सोलन तथा तहसीलदार सोलन के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने कहा कि किसी मतदाता को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, दर्ज नाम में कोई आपत्ति तथा किसी प्रविष्टि पर कोई आपत्ति हो तो वह प्रारूप 4, 5 व 6 भरकर 17 अक्तूबर, 2025 तक या इससे पूर्व उपरोक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि कोई भी दावे व आपत्तियां आयुक्त नगर निगम सोलन एवं पुनरीक्षण प्राधिकारी के कार्यालय में स्वयं, एजेंट व डाक के माध्यम से 17 अक्तूबर, 2025 तक जमा करवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News