कुल्लू की सबसे उम्रदराज महिला मतदान के लिए तैयार, लोगों से की यह अपील (Video)

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 11:37 AM (IST)

कुल्लू(दिलीप ठाकुर): कुल्लू जिला की सबसे बड़ी उम्र की महिला(शाड़ी देवी) 17वीं लोकसभा के लिए अपने मतदान का प्रयोग करेगी। प्रदेश के दूसरे सबसे दुर्गम पोलिंग स्टेशन शाक्टी में बुजुर्गे मतदाता शाड़ी देवी को 19 मई को जिला निर्वाचन विभाग संमानित करेंगा। जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जिला निर्वाचन को निर्देश दिए गए है।
PunjabKesari

वीएसओ दिनेश कुमार ने बताया कि कुल्लू जिला में पंचायत रिकॉर्ड में शाड़ी देवी की उम्र 115 साल है लेकिन जिला निर्वाचन के रिकॉर्ड में 110 साल इनकी उम्र है। उन्होंने कहा कि शाड़ी देवी लगातार मतदान करती है और इस बार के 17 वीं लोकसभा में भी मतदान करेंगी। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला का सबसे दूर दराज का क्षेत्र शुगाड़ शाक्ति मरौड 3 गांव है यहां पर पोलिंग पार्टी को 22 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News