24 घंटे दर्शनों के लिए खुले रहेंगे मां ज्वालामुखी मंदिर के कपाट (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 05:45 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर के कपाट अब 24 घंटे दर्शनों के लिए खुले रहेंगे। बता दें कि गुरुवार को पांचवें नवरात्रे पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगकर दर्शन किए और ज्वाला मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में चौथे नवरात्रों तक लाखों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां के दर्शन किए। 
PunjabKesari

इन नवरात्रों में पिछले तीन नवरात्रों में श्रद्धालुओं के द्वारा 16,56,377 रुपए, सोना 15 ग्राम मिलीग्राम और चांदी 1 किलो 793 ग्राम और विदेशी करन्सी के रूप में कनेडा के 20 डॉलर व ऑस्टेलिया 10 डॉलर श्रद्धा के रुप मव चढ़ाए गए। इन नवरात्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हुए हैं। लंगर की व्यवस्था, पीने का पानी और व्रत वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा की गई है। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 53 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। इन नवरात्रों में छठे, सातवें व अष्टमी नवरात्रे को 24 घंटे खुला रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News