Shimla: विमल नेगी मामला : एसआईटी ने प्रोजैक्ट मैनेजर विपिन गुलेरिया से की 4 घंटे पूछताछ
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 10:59 PM (IST)

शिमला (संतोष): पावर कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी मामले में एस.एस.पी. शिमला द्वारा गठित 7 सदस्यीय एसआईटी ने गुरुवार को प्रोजैक्ट मैनेजर विपिन गुलेरिया से करीब 4 घंटे पूछताछ की। बुधवार को भी एसआईटी ने विपिन गुलेरिया सहित मनीष चौधरी से लंबी पूछताछ की थी। इस मामले में एसआईटी निलंबित निदेशक देशराज व पूर्व प्रबंधक हरिकेश मीणा से पूछताछ कर चुकी है और उनके बयानों और पुलिस द्वारा जुटाए गए सबूतों और डिजिटल एविडैंस को क्रॉस वैरिफाई किया जा रहा है। इस मामले में मीणा व देसराज के अलावा पूर्व निदेशक कार्मिक शिवम प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की जानी है।
मीणा और देशराज को भी फिर से पूछताछ के लिए तलब किया गया है। एसआईटी मामले के हर एंगल को खंगालने में जुटी हुई है और मीणा व देशराज के बयानों को भी क्रॉस चैक किया जा रहा है और इसी कड़ी में विपिन गुलेरिया से गुरुवार को पूछताछ हुई है।
एसआईटी पावर कार्पोरेशन कार्यालय से रिकॉर्ड को पहले ही कब्जे में ले चुकी है, तो वहीं सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर को भी फोरैंसिक जांच के लिए भेज चुकी है। डिजिटल एविडैंस एकत्रित किए गए हैं और इन्हें क्रॉस वैरिफाई किया जा रहा है, ताकि विमल नेगी के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों का पता चल सके, क्योंकि विमल नेगी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पावर कार्पोरेशन के आलाधिकारियों की ओर से उनका उत्पीड़न किया जा रहा था, जिसके कारण वह तनाव में थे। देर रात तक उनसे काम करवाया जाता था। उनका यह आरोप भी है कि अधिकारियों के दबाव में आकर उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।