ग्रामीणों ने दी चेतावनी, 10 दिन में शराब का ठेका नहीं हटाया तो होगा ये अंजाम
punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 06:21 PM (IST)

लंज (सुदर्शन): भटेहड़ पंचायत में कतियाला पैट्रोल पंप के पास खुले शराब के ठेके के विरोध में उतरे ग्रामीणों का लगातार 37वें दिन भी संघर्ष जारी रहा। ग्रामीणों ने नारेबाजी की तथा ठेके को यहां से हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने मौके पर विधायक होशियार सिंह को बुलाकर ठेके को तुरंत बंद करने या यहां से शिफ्ट करने बारे अवगत करवाया। ग्रामीणों ने एसएसपी धर्मशाला, एसएचओ हरिपुर व शराब लाइसैंसी को लिखित प्रतिलिपि भेजकर ठेके को यहां से हटाने की मांग की और चेताया कि 10 दिनों के भीतर अगर ठेका यहां से नहीं हटाया गया तो जो भी यहां पर तोड़-फोड़ होगी उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
इसी कड़ी में धर्मशाला एक्साइज विभाग की मौके पर पहुंची टीम को विधायक ने 10 दिनों का अल्टीमेटम देकर ठेके को यहां से हटाने के निर्देश जारी किए। इस दौरान समाजसेवी मणि राम, सुरेंद्र काकू, वार्ड पंच रामा देवी, चंद्रकांता, एक्स वार्ड पंच चम्पा कुमारी सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।