भटियात के बलेरा में खोले शराब ठेके का विरोध, ग्रामीणों ने रैली निकाल तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 07:47 PM (IST)

बनीखेत (दर्शन): चम्बा जिला के उपमंडल भटियात के बलेरा में खोले गए शराब ठेके का विरोध शुरू हो गया है। ठेके को बंद करने के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वीरवार को ग्राम पंचायत बलेरा व जियूंता की महिलाओं, सैक्रेड हार्ट स्कूल डल्हौजी के सोशल वर्कर्ज व स्वयं सहायता समूहों ने एक रैली निकाली। रैली डल्हौजी के सुभाष चौक से शुरू होती हुई और एसडीएम डल्हौजी के कार्यालय तक पहुंची। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि 17 दिसम्बर को सैक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल डल्हौजी के परिसर में महिलाओं का वैचारिक प्रशिक्षण शिविर हुआ था, जिसमें महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री को लेकर चिंतन व मंथन किया था, साथ ही प्रशासन को एक ज्ञापन जारी किया था, जिसमें महिलाओं ने साफतौर पर एक स्वर में कहा था कि अवैध रूप से हो रही शराब की बिक्री तथा बलेरा में खोले गए ठेके को बंद किया जाए लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया गया। इसके चलते यह रैली निकाली गई है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही अवैध रूप से हो रही शराब की बिक्री तथा ठेके को बंद नहीं किया तो प्रशासन का घेराव किया जाएगा। यही नहीं, चक्का जाम, भूख हड़ताल तथा आमरण अनशन करने को विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। इस रैली की अगुवाई संगीता व एडवोकेट सीमा चंदेल ने की। इस मौके पर जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष कमला देवी, सचिव राजकुमारी, रेखा देवी, सुनीता व वर्षा देवी आदि मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here