ऊना : चड़तगढ़ में अंतिम संस्कार करने गए ग्रामीण बाढ़ में फंसे

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 08:26 PM (IST)

ऊना (विशाल): विधानसभा क्षेत्र ऊना के तहत गांव चड़तगढ़ के ग्रामीणों को उस समय मुसीबतों का सामना करना पड़ा जब वे गांव के ही एक व्यक्ति की मौत के बाद संस्कार के लिए खानपुर हनुमान मंदिर के पास श्मशानघाट गए हुए थे। ग्रामीणों ने पूरी प्रथा के बाद शव को अग्नि के हवाले किया और इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और बाढ़ का पानी श्मशानघाट में घुस आया। इस दौरान दर्जनों लोग श्मशानघाट में फंस गए और चिता की लकड़ियां भी उसकी चपेट में आ गईं।

ग्रामीणों सुभाष थिंड, अशोक भट्टी, तेलू राम पठवारी, मास्टर बिहारी लाल, सतपाल थिंड, बलबीर भट्टी व जिपू थिंड ने कहा कि यहां हमेशा बरसाती पानी घुस जाता है जिसके चलते यहां आना और जाना मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में कई बार लिखित तौर पर आग्रह किया गया है लेकिन बावजूद इसके इस समस्या का हल नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक चड़तगढ़ के ग्रामीण सुखराम सिंह का देहांत हो गया और उसके बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण व रिश्तेदार श्मशानघाट पहुंचे और यहां वे सब बाढ़ के पानी में फंस गए। इस दौरान छतों पर सब एकत्रित हो गए और बाढ़ के पानी का स्तर कम होने का इंतजार करने लगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News