गाड़ियों की पार्किंग को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 05:10 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): गाड़ियों की पार्किंग को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने एसपी हमीरपुर से गुहार लगाई है। गौरतलब है कि 4 नवंबर को रात के समय बुरनाड गांव में इसी गांव के सूरज सिंह के साथ पुरूषोतम राम ने गाडी को पार्क करने के लिए मारपीट हुइ्र्र थी जिसमें दराट और लाठियों का प्रयोग होने से काफी खूनी संघर्ष हुआ था। इस मारपीट में चार से पांच लोग गंभी र रूप से जख्मी हुए थे। मामले को लेकर पुलिस ने केवल मात्र एफआईआर दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाने पर ग्रामीणों में गहरा रोष पनपा हुआ है।
PunjabKesari


आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो होगा आंदोलन 
सूरम सिंह ने बताया कि 15 दिन बीत जाने पर भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और मारपीट में युवक को काफी चोटें तक लगी हुई है। वहीं अब आरोपी लोग फिर से जान से मारने की धमकियां दे रहे है। वहीं अजय कुमार ने बताया कि दो तीन दिनों के बाद भी अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मामले पर हमीरपुर एसपी रमन कुमार मीणा का कहना है कि बुरनाड गांव के ग्रामीणों को दो दिन के भीतर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने का आश्वसन दिया है और डीएसपी हैडक्वाटर को निर्देश दिए है कि मामले में गहनता से पड़ताल करें।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News