ग्रामीणों ने जबरन बंद करवाया शराब का ठेका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 11:40 PM (IST)

नयनादेवी: नयनादेवी के समीपी गांव बडोह में शराब का ठेका खुलते ही ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा उसे जबरन बंद करवा दिया। माहौल को देख ठेकेदार ने ठेका बंद करने में ही भलाई समझी तथा फिर जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। हुआ यूं कि जैसे ही मंगलवार दोपहर को शराब के ठेके का नया ठेकेदार आया तो ग्रामीण तुरंत वहां आ धमके तथा उन्होंने ठेका बंद करने को कहा। ठेकेदार ने तुरंत ठेका बंद करने में भी भलाई समझी और ठेका बंद कर दिया। ग्रामीणों ने ठेकेदार को चेताया कि फिर से उसने ठेका खोलने की सोची तो उसका ठेका जला दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी उसी की होगी। ग्रामीणों ने आज भी दूसरे दिन लगातार प्रदर्शन किया।

 5 किलोमीटर दूरी पर खुले ठेका
महिला मंडल की प्रधान रोशनी देवी ने कहा कि शराब का ठेका यहां से 5 किलोमीटर दूरी पर ले जाया जाए ताकि नयनादेवी माता के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालुओं की श्रद्धा का अपमान न हो। उन्होंने कहा कि जब से ठेका खुला हुआ है तब से गांव बडोह में औरतों तथा लड़कियों का यहां तक स्कूल में पढऩे वाले बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। रात-दिन पियक्कड़ यहां शराब पीकर हो-हल्ला करते हैं तथा कभी नौबत लड़ाई-झगड़े तक आ जाती है। इन महिलाओं ने कहा कि किसी सूरत में ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। उधर, ठेकेदार ने कहा कि वह माल की गिनती करने आया था परंतु अब गांव के लोग सामान को जला देने की बात कर रहे हैं, ऐसे में वह ठेका नहीं खोल सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News