Kangra: चेन स्नैचराें पर भारी पड़े गांव वाले, पहले जमकर की धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 12:59 PM (IST)
फतेहपुर (अजय): पुलिस जिला नूरपुर के तहत फतेहपुर और ज्वाली क्षेत्र में दो दिनों से आतंक का पर्याय बने दो चेन स्नैचरों को आखिरकार ग्रामीणों ने दबोच लिया। तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने के बाद भाग रहे इन स्नैचरों को ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई सोने की चेन और बालियां बरामद कर ली हैं।
जानकारी के अनुसार इन स्नैचरों ने रविवार को ज्वाली में एक बाइक सवार महिला के कान की बाली छीनी थी। इसके बाद सोमवार को उन्होंने पहले भरमाड़ में एक महिला के गले से चेन झपटी और फिर थाना फतेहपुर के अंतर्गत बटाहड़ी में सड़क किनारे चल रही एक अन्य महिला की बालियां छीनकर फरार हो गए।
जैसे ही बटाहड़ी में हुई तीसरी वारदात की खबर फैली ताे क्षेत्र के ग्रामीण तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने अपने स्तर पर जगह-जगह नाकाबंदी कर दी और स्नैचरों की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों की यह मुस्तैदी रंग लाई और उन्होंने दोनों स्नैचरों को पौंग बांध के नजदीक पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उनकी जमकर धुनाई की और तुरंत फतेहपुर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर से एएसआई इंद्र सिंह व कांस्टेबल मुनीष कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 सोने की बालियां और एक सोने की चेन बरामद की। आरोपियों की पहचान जोनी पुत्र अर्जुन और गौरव पुत्र झंडू निवासी तरनतारन (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ये आरोपी तीनों वारदातों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

