Himachal: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, बोले-प्रदेश से नदारद हैं सांसद

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 06:34 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी से भाजपा सांसद एवं सिने अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मंडी की सांसद प्रदेश से नदारद हैं तथा सांसद चुने जाने के बाद से वह केवल 2 बार ही मंडी में दिखाई दी हैं। आलम यह है कि दिशा जैसी महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने का उनके पास समय नहीं है। यह बात उन्होंने वीरवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कंगना को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की नसीहत दी तथा कहा कि मंडी की सांसद, जिसे वह अपनी बड़ी बहन मानते हैं, जब से सांसद चुनी गई हैं, वह प्रदेश व मंडी से नदारद हैं। वह केवल 2 बार मंडी में दिखाई दीं। इसमें एक बार वह अपने मनाली में खोले निजी रैस्टोरैंट के उद्घाटन के समय तथा दूसरी बार वह किसी कार्यक्रम में भाग लेने आईं थीं। उसके बाद मंडी की जनता को उनके दर्शन नहीं हुए हैं। 

अपने करवाए विकास कार्यों का लिखित ब्यौरा जनता के समक्ष रखें कंगना
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दिशा की बैठक की हर जिला में सांसद अध्यक्षता करते हैं, लेकिन सांसद के पास दिशा की बैठक में बैठने का समय नहीं है। इस पर जनता को मंथन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडी की जनता ने उनको जिताया है। उन्होंने सांसद कंगना रनौत से सवाल किया कि उन्होंने लोकसभा में कितनी बार हिमाचल के मुद्दों को उठाया है। कितनी बार हिमाचल में आकर विकास के कार्यों को गति दी। इस पर उन्हें लिखित ब्यौरा लोगों के बीच रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता तय करेगी कि जो केवल चुनावों के समय ही लोगों के बीच जाते हैं, उनका क्या करना है। उन्हें इसका भुगतान अगले चुनावों में करना पड़ेगा।

जयराम को भूलने की बीमारी
विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र से मिलने वाली योजनाओं को लेकर दिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि जयराम ठाकुर को भूलने की बीमारी है। मंत्री ने कहा कि अभी 4 दिन पहले उन्होंने विधानसभा में बतौर लोक निर्माण मंत्री विभाग का पूरा ब्यौरा रखा। इस दौरान 15 मिनट तक वह पीएमजीएसवाई पर बोले तथा इसमें केंद्र से जो सहयोग मिला है, उसके लिए केंद्र सरकार का धन्यावाद किया, जो ऑन रिकाॅर्ड है। केंद्र से सहयोग के लिए उन्होंने पीएम सहित केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी का आभार जताया है, लेकिन आपदा के समय राज्य को जो नुक्सान हुआ है उसके एवज में हिमाचल को केंद्र ने कोई भी ग्रांट नहीं दी है। पीडीएनए के तहत हिमाचल को जो सहयोग मिलना चाहिए था वह केंद्र से नहीं मिला। केंद्रीय बजट में जम्मू-कश्मीर को आपदा के लिए 25 हजार करोड़ रुपए दिए गए, लेकिन हिमाचल को कोई सहयोग नहीं मिला है, साथ ही प्रदेश का राजस्व घाटा अनुदान कम होता जा रहा है, उसको लेकर भी केंद्र का सहयोग नहीं मिला है।

प्रदेश हित में भाजपा के साथ भी मिलकर चलेंगे
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम प्रदेश में सकारात्मक राजनीति चाहते हैं। हमारा किसी से व्यक्तिगत वैर व लड़ाई नहीं है। केवल विचारधारा की लड़ाई है। प्रदेश हित में हम भाजपा के साथ मिलकर चलेंगे, लेकिन जहां पर विरोध करना होगा वहां पर हम मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News