Hamirpur: विक्रमादित्य ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से की मुलाकात, पैर छू कर लिया आशीर्वाद
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:21 PM (IST)
हमीरपुर (राजीव) : लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह वीरवार को हमीरपुर जिला के दौरे पर थे। हालांकि विक्रमादित्य सिंह का यह एकदिवसीय दौरा बेहद व्यस्तता भरा था, लेकिन इसी बीच विक्रमादित्य सिंह ने समय निकाला और समीरपुर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने भी अपने घर गेट पर खड़े होकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का स्वागत किया। जब विक्रमादित्य सिंह ने प्रो. प्रेम कुमार धूमल को गेट पर खड़े हुए देखा तो तुरन्त उनके पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद विक्रमादित्य सिंह को धूमल अपने घर के अंदर लाए।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच खूब बातचीत हुई। विक्रमादित्य सिंह ने धूमल के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। विक्रमादित्य सिंह द्वारा धूमल के पैर छूने वाली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है तथा लोग धूमल-वीरभद्र सिंह के परिवारों के संस्कारों की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हमीरपुर जिला के दौरे पर थे और इसी दौरान उन्होंने 2 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना व उनका आशीर्वाद लिया।

