विक्रमादित्य ने शिमला ग्रामीण से भरी हुंकार, कांग्रेस से मांगा टिकट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 04:04 PM (IST)

शिमला (राजीव): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को शिमला ग्रामीण से टिकट के लिए आवेदन कर दिया है। जिससे अब साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री ने अपना विधानसभा क्षेत्र अपने बेटे के लिए छोड़ दिया है। कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दल बल व बाजे गाजे के साथ विक्रमादित्य सिंह ने टिकट के लिए आवेदन कर दिया।  


भाजपा पहले 60 प्लस का टारगेट लेकर चल रही थी अब 40 प्लस पर आ गई
आवेदन के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के साथ शिमला ग्रामीण में अभूतपूर्व विकास करवाया है। इसलिए कांग्रेस सरकार बहुमत से रिपीट करेगी। भाजपा के 50 प्लस पर विक्रमादित्य ने कहा कि पहले भाजपा 60 प्लस का टारगेट लेकर चल रही थी अब 40 प्लस पर आ गई है। भाजपा नेतृत्व विहीन पार्टी है धूमल, नड्डा और अनुराग ठाकुर आपसी लड़ाई में उलझे हुए है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने वीरभद्र सिंह को कमान सौंपकर हिमाचल में चुनावी शंखनाद कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News