विजीलैंस विभाग की टीम ने सरकारी स्कूल में दी दबिश, कब्जे में लिया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 11:58 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): शिक्षा खंड झंडूता की एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सरकारी धन के दुरुपयोग की एक शिकायत विजीलैंस विभाग के पास पहुंची है। इस शिकायत पर हिमाचल प्रदेश भ्रष्टाचार निरोधक एवं सतर्कता विभाग ने अपनी जांच शुरू कर दी है। हालांकि शिकायतकर्ता ने जो लिखित रूप से अपनी शिकायत विजीलैंस को भेजी है उसमें उसने अपनी पहचान जाहिर नहीं की है लेकिन फिर भी विजीलैंस विभाग ने मामले में कोई भी ढील न बरतते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार विजीलैंस विभाग की टीम वीरवार को स्कूल परिसर गई थी, वहां से उन्होंने संबंधित फंड से हुई खरीद के बिल व अन्य कागजात को अपने कब्जे में लिया है। सामान खरीद का यह मामला वर्ष 2020 का बताया जा रहा है। इस विषय पर विजीलैंस विभाग ने हिमाचल प्रदेश भ्रष्टाचार निरोधक एवं सतर्कता विभाग मंडी जोन के एसपी राहुल नाथ ने बताया कि गुप्त शिकायत पर विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए अपनी जांच शुरू की है। संबंधित रिकॉर्ड को विभागीय टीम ने अपने कब्जे में लिया है जिसकी जांच की जाएगी। यदि इस जांच के दौरान कहीं किसी वित्तीय गड़बड़ी का कुछ भी सबूत मिलता है तो इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News