Hamirpur: पेपर लीक मामले में विजिलैंस ने 4 आरोपियों के हैंडराइटिंग सैंपल किए कलैक्ट
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 12:01 AM (IST)
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर स्थित चयन आयोग में हुए पेपर लीक मामले में विजिलैंस द्वारा अपने केस को मजबूत करने के लिहाजे से आरोपियों के हैंड राइटिंग सैंपल लेने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में विजिलैंस ने 4 आरोपियों के हैंड राइटिंग सैंपल कलैक्ट किए हैं और शेष 7 आरोपियों के सैंपल भी जल्द ही लिए जा सकते हैं, जिसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। बता दें कि विजिलैंस द्वारा चयन आयोग में पोस्ट कोड-822 असिस्टैंट स्टोरकीपर के हुए पेपर लीक मामले में शामिल करीब 11 आरोपियों के हैंड राइटिंग सैंपल कलैक्ट करने की इस प्रकिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में शनिवार को विजिलैंस ने आयोग से सस्पैंड कर्मचारियों और कुछ अभ्यर्थियों के सैंपल लिए हैं। विजीलैंस द्वारा इस प्रक्रिया को अपने केस को मजबूत करने और पुख्ता सुबूत जुटाने के मद्देनजर अपनाया जा रहा है। हालांकि इस मामले में विजिलैंस द्वारा आरोपी बनाए गए सस्पैंड कर्मचारियों और अभ्यर्थियों समेत करीब 11 लोगों में से अधिकांश को माननीय कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत मिल चुकी है। इनमें विजीलैंस द्वारा मुख्य आरोपी बनाई गई उमा आजाद भी शामिल है।
उमा आजाद के अलावा युद्धवीर, सोहन सिंह, अमित रावत, रमा, रेखा और रवि आदि को जमानत पर रिहा किया जा चुका है परन्तु विजिलैंस द्वारा कोर्ट में अपने पक्ष को मजबूत तरीके से रखने और इन आरोपियों को दोषी करार करवाने के लिहाजे से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी विजिलैंस कुलभूषण वर्मा ने बताया कि शनिवार को करीब 4 लोगों के हैंड राइटिंग सैंपल कलैक्ट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विजीलैंस इस मामले की पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here