एसडीओ ने ठेकेदार से मांगी 40 हजार रुपए की रिश्वत, विजीलैंस ने रंगे हाथाें दबोचा

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 07:30 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सुबाथू एमईएस के एसडीओ को स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एक ठेकेदार की करीब 9 लाख रुपए की पेमैंट देने की एवज में यह अधिकारी रिश्वत मांग रहा था। स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि सुबाथू में एक फायर रेंज बनी थी, जिसे एक ठेकेदार ने बनाया था। उसे करीब 9 लाख रुपए मिलने थे। इसी पैसे को रिलीज करने के बदले में ठेकेदार से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इस राशि को लेने के लिए ठेकेदार व एसडीओ की मुलाकात गंभर पुल में तय हुई। जैसे ही यहां पर एसडीओ ने रिश्वत ली, वैसे ही स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News