पिता की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल तो बेटे ने उठा लिया यह खौफनाक कदम

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 10:44 PM (IST)

चम्बा: जिला मुख्यालय के बाजार में पिता की सरेआम पिटाई होने के वीडियो के वायरल होने से दुखी बेटे ने शुक्रवार सुबह जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हितेश शर्मा (21) निवासी गांव गणजी के तौर पर की गई है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले हितेश के पिता का चम्बा बाजार में मोबाइल चोरी की घटना के बाद हुई पिटाई और माफी मांगने का कथित वीडियो किसी ने बना लिया तथा इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो जैसे ही इलाके में पहुंचा तो हर तरफ इस वीडियो की चर्चा होने लगी। इसी बीच शुक्रवार को हितेश ने जैसे ही यह वीडियो देखा तो वह सन्न रह गया है। उसने खुद को बेइज्जत महसूस करते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन तुरंत उसे सी.एच.सी. साहो ले आए, जहां से उसे मैडीकल कालेज चम्बा रैफर किया गया। शरीर में जहर फैलने के चलते उसने मैडीकल कालेज चम्बा में दम तोड़ दिया।

परिवार ने पोस्टमार्टम कक्ष से नहीं उठाया शव 
घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना से टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। वहीं मृतक के परिजन व ग्रमीण वीडियो वायरल करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए, जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कक्ष से शव नहीं उठाया। ग्रामीणों व प्रभावित परिवार ने कहा कि जब तक वीडियो वायरल करने वाले को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे। दिनभर अपनी इसी मांग को लेकर प्रभावित परिवार व ग्रामीण पुलिस थाना चम्बा में डटे रहे। वहीं पुलिस मृतक के पिता के बयान दर्ज कर रही थी। डी.एस.पी. चम्बा जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले से जुड़े प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News