KBC लॉटरी के नाम पर सक्रिय हुए ठग, लोगों को ऐसे दे रहे झांसा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 01:32 AM (IST)

सोलन: लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने का तरीका अब ठगों ने बदल दिया है। फोन पर ए.टी.एम. ब्लॉक होने व लॉटरी के नाम पर ठगी के बाद अब ठगों ने सोशल मीडिया ग्रुप व्हाट्सएप को इस कार्य के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इन दिनों ऐसे संदेश व्हाट्सएप पर लोगों को भेजकर उन्हें झांसा देने की तैयारी में कुछ लोग जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी अलर्ट जारी करके लोगों को ऐसे झांसे में न आने की अपील की है। जानकारी के अनुसार इन दिनों लोगों को व्हाट्सएप पर एक ऑडियो के साथ एक पोस्टर भेजा जा रहा है जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन की फोटो भी लगी है और ऐसा बताया गया कि इस मोबाइल नंबर ने के.बी.सी. कौन बनेगा करोड़पति की लॉटरी में 35 लाख रुपए जीते हैं। इसमें करीब 5 मोहरें भी लगी हैं जिनमें 2 सरकारी कार्यालयों की मोहरों जैसी हैं, साथ ही इसमें ऐसा बताया गया कि यह ईनाम ऑल इंडिया सिम कार्ड लक्की ड्रा के तहत निकला है। पूरा पोस्टर इस तरह से तैयार किया गया है कि कोई भी इसे पढ़कर झांसे में आ सकता है। 


ऑडियो रिकॉर्डिंग का अंदाज भी जबरदस्त
पोस्टर के साथ भेजे जाने वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग भी इस अंदाज में की गई है कि कोई भी आसानी से इसके झांसे में आ सकता है। पूरे मामले में अहम बात यह है कि इस संदेश को जिस नंबर से भेजा जा रहा है, उसकी शुरूआत +92 नंबर से है और +92 नंबर पाकिस्तान का आई.एस.डी. कोर्ड है, ऐसे में यह संदेश पाकिस्तान से आ रहा है, ऐसा भी माना जा रहा है। वैसे +92 नंबरों को लेकर पहले ही मोबाइल कंपनियां समय-समय पर अल्र्ट जारी करके ऐसे नंबरों से आने वाले फोन कॉल को न उठाने व इन पर वापस कॉल न करने को लेकर अपील कर चुकी हैं।


क्या कहते हैं एस.पी.
एस.पी. मोहित चावला ने कहा कि पुलिस लोगों को लगातार ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए जागरूक कर रही है। लोगों से विभिन्न माध्यमों से अपील की जा रही है कि वे किसी को भी अपने बैंक खातों के संबंध में कोई सूचना न दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News