बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन को मिला नया रूप, 22 मई को PM Modi करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, 18 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 10:47 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक रूप देकर अब यात्रियों को बड़े स्टेशनों जैसी सुविधाएं मिलने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस नवनिर्मित स्टेशन का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। मैदानी इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है और लोगों को दिन के समय तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Kangra: बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन को मिला नया रूप, 22 मई को PM Modi करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक रूप देकर अब यात्रियों को बड़े स्टेशनों जैसी सुविधाएं मिलने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस नवनिर्मित स्टेशन का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
Himachal Rain Alert: 18 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। मैदानी इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है और लोगों को दिन के समय तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।
Himachal: वार्षिक परीक्षा के दौरान सिर से उठा पिता का साया, फिर भी पाया प्रदेश में पहला स्थान
पिता का साया जब सिर से उठ जाता है तो बच्चों का हौसला टूट जाता है। मासूम बच्चे गुमनामी के साये में चले जाते हैं लेकिन सैंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की जमा दो की छात्रा महक की दाद देनी पड़ेगी, जिसने डंके की चोट पर जिस तरह सफलता की इबारत लिखी है, ऐसा इतिहास विरले बच्चे ही लिख पाते हैं।
Himachal: फर्जी डिग्री पर दो TGT शिक्षक टर्मिनेट, एक साल में गई नौकरी
प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने फर्जी डिग्री पाए जाने पर दो टीजीटी शिक्षकों पर कार्रवाई की है। विभाग ने इन शिक्षकों को टर्मिनेट कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई 2024 में इन्हें बैचवाइज आधार पर नियुक्ति दी गई थी।
Kangra: नाबालिग लड़की के साथ किया दुराचार, मामला दर्ज
भवारना थाना के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ दुराचार के आरोप में राजेश नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार यह युवक नाबालिग लड़की को जालंधर ले गया और वहां इस घिनौने काम को अंजाम दिया।
Mandi: स्कूल से भाग कर दोस्तों संग नहाने गए बच्चे की डूबकर मौत
सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंजैहली के कटारु गांव में शनिवार को स्कूल से बंक मारकर खड्ड में नहाने गए बच्चे की खड्ड में डूबने से मौत हो गई।
Mandi: दिल दहला देने वाली घटना, झगड़े के बाद मां ने बेटों संग निगला जहर
उपमंडल गोहर की किलिंग पंचायत के भोठा गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने पहले अपने दोनों बेटों को कीटनाशक दवाई पिलाई, फिर खुद भी इसका सेवन कर लिया।
Himachal: शिक्षा मंत्री ने 60 लाख से निर्मित साइंस ब्लाॅक का किया शुभारंभ
प्रदेश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडबाड़ी में 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त साइंस ब्लॉक का विधिवत लोकार्पण किया।
Solan: नालागढ़ में पेश आए 2 सड़क हादसे, बाइक सवार की गई जान, 3 लोग हुए घायल
सोलन जिला के उपमंडल नालागढ़ में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। दोनों घटनाएं पुलिस चौकी दभोटा के तहत हुईं।
Himachal: बिजली बोर्ड में अब कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, जानिए मामला
बिजली बोर्ड के 13 हजार कर्मचारियों की पैंशन तो बहाल नहीं हुई है लेकिन वेतन को लेकर कर्मचारियों को एक बड़ा झटका लग सकता है। सरकार की ओर से गठित कैबिनेट सब कमेटी ने राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह वेतन देने का प्रस्ताव मांगा है।