मतदाताओं में बेहद उत्साह, नाव में सवार होकर पोलिंग स्टेशनों पर वोट डालने पहुंचे लोग

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 04:00 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर जहां वीरवार को मतदान केंद्रों में वोटरों का जमावड़ा रहा, वहीं बिलासपुर में नाव में सवार होकर पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचे लोगों में वोट डालने का खासा उत्साह देखने को मिला। इसके बाद सभी लोग नाव में सवार होकर अपने घरों की ओर रवाना हो गए। बता दें कि सुबह -सुबह 9 बजे बिलासपुर क्षेत्र धुंध की आगोश में होता है। इतना हीं नहीं सतलुज नदी और आसपास भी धुंध रहती है। जिसके बाद भी वोट डालने के लिए वोटरों का जोश कम नहीं हुआ।

वोट में सवार होकर पोलिंग स्टेशन तक पहुंचे  लोग
इससे यह साफ दिखता है कि लोग वोट डालने को लेकर किस तरह उत्साहित थे। बताया जा रहा है कि सतलुज के किनारे बसा नाले का नौण से कुछ लोग वोट में सवार होकर पोलिंग स्टेशन तक पहुंचे। जहां पर वह लाइनों में खड़े होकर अपना वोट अपने पसंदीदा प्रत्याशी को डालते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News