कागजों में सिमटी रेहड़ी-फहड़ी मार्किट, हाइवे किनारे बेतरतीब खड़ी हो रही रेहड़ियां(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 11:30 AM (IST)

ऊना(अमित): नगर परिषद ऊना के पास 180 के करीब रेहड़ी-फहड़ी वाले पंजीकृत है वहीँ दर्जनों रेहड़ी-फड़ी वाले अवैध रूप से ऊना शहर में काम कर रहे है। नगर परिषद ने रेहड़ी-फहड़ी वालों को हाइवे से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने के लिए ट्रक यूनियन के नजदीक वेंडिंग जोन चिन्हित किया था लेकिन आज दिन तक वहां वेंडिंग जोन स्थापित नहीं हो पाया है। हालांकि कुछ समय पूर्व नगर परिषद ने इस स्थान पर रेहड़ी मार्किट कमिंग सून का बोर्ड तो लगाया था लेकिन अब उस स्थान से बोर्ड भी हटा दिया गया है।
PunjabKesari

नगर परिषद की लेट लतीफी के चलते शहर में दिनभर रेहड़ियां शहर के हाइवे पर खड़ी रहती है, जिसपर खरीददारी करने के लिए लोग भी हाइवे पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते है जिससे हर समय हादसों का अंदेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से वेंडिंग जोन को शीघ्र शुरू करने की गुहार लगाई है। वहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विजय राय ने माना की ऊना शहर के लिए काफी समय से वेंडिंग जोन स्वीकृत है और इसके लिए डीपीआर प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। विजय राय ने कहा कि डीपीआर प्रक्रिया के बाद जल्द ही वेंडिंग जोन स्थापित करके 100 रेहड़ी फड़ी वालो को उस स्थान पर बसाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News