सैलानियों के लिए खुशखबरी, हिमाचल के सबसे लंबे स्टील ब्रिज से जल्द ही दौड़ेंगे वाहन

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 05:08 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल के सबसे लंबे स्टील ब्रिज पर जल्द ही वाहन दौड़ेंगे। बता दें कि यह ब्रिज मनाली-लेह मार्ग पर दारचा में बन रहा है। बीआरओ के अधिकारियों ने दावा किया है कि 360 मीटर लंबा यह पुल उत्तरी भारत का दूसरा और हिमाचल का पहला सबसे बड़ा स्टील ट्रस्ट ब्रिज होगा। इस पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह अक्तूबर के अंत तक तैयार हो जाएगा। इस पुल के बनने से सबसे ज्यादा सेना और सैलानियों को ही फायदा होगा। वह आसानी से मनाली-लाहौल-लेह-लद्दाख के बीच बिना किसी गतिरोध के सफर कर सकेंगे। हालांकि इन दिनों यहां काफी ठंड पड़ रही है। 

लाहौल के दारचा में निर्माणाधीन हिमाचल के सबसे बड़े स्टील ट्रस्ट ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। बीआरओ के अधिकारी निरंतर काम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 8.8 किलोमीटर लंबी रोहतांग टनल के उद्घाटन से पहले इस पुल को तैयार कर ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया जाए। इसी साल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से रोहतांग टनल के उद्घाटन की घोषणा के साथ दारचा पुल के इसी माह के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News