Una: पंजावर-बाथड़ी रोड़ पर वाहनों की आवाजाही 12 दिनों के लिए बंद

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 09:43 AM (IST)

ऊना। पंजावर-बाथड़ी सड़क 23/0 से 28/0 किलोमीटर रोड़ तक के भाग पर वाहनों की आवाजाही 20 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग पर सीमेंट उपचारित परत बिछाने के अपग्रडेशन कार्य को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों के आवागमन के लिए यातायात को सम्पर्क मार्ग सुबोवाना से लोअर हरोली और लिंक रोड़ से लोअर भदौड़ी रोड पर मोड़ा गया है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News