Sirmaur: कालाअम्ब-कौलावाला भूड सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित, हजारों लोग परेशान
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 03:07 PM (IST)
कालाअम्ब (प्रताप): कालाअम्ब-कौलावाला भूड सड़क बरसात के कारण कई जगहों से धंस गई है, जिसके चलते इस सड़क पर सरकारी व निजी बसें की आवाजाही बंद हो गई हैं। इस कारण स्कूल बच्चों तथा औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब और नाहन में काम करने आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क धंस जाने की वजह से लोगों को वाया नारायणगढ़ (हरियाणा) से होकर कालाअम्ब पहुंचना पड़ रहा है, जिससे उन्हें करीब 15 से 18 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। इससे जहां समय की बर्बादी हो रही है, वहीं धन की हानि भी हो रही है। लोगों ने संबंधित विभाग व सरकार से मांग की है कि कालाअम्ब-कौलावाला भूड सड़क को ठीक किया जाए, ताकि उन्हें परेशानी न उठानी पड़े।
कालाअम्ब-कौलावाला भूड सड़क के धंसने से क्षेत्र के बुडरियों, पोठिया, अंधेरी, पालियो, बर्मापापड़ी के अलावा आसपास के कई गांवों का सम्पर्क कालाअम्ब कट गया है। इस क्षेत्र के दर्जन गांवों के हजारों लोग अपनी आजीविका कमाने के लिए इसी सड़क से आवाजाही करते हैं। अब सड़क के धंस जाने से उन्हें कार्य स्थल पर पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही स्कूली बच्चे भी समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।
त्रिलोकपुर पंचायत की प्रधान रजनी चौहान ने बताया कि कालाअम्ब-कौलावाला भूड सड़क धंस जाने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। इस सड़क को दुरुस्त करने को लेकर संबंधित विभाग से बात की जा चुकी है। उधर, जब लोग निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जुनेजा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात के कारण कालाअम्ब-कौलावाला भूड सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया है, जिसकी डैमेज रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। बरसात का सीजन खत्म होते ही सड़क को ठीक कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here