बिना ई-वे बिल राज्य से बाहर स्क्रैप ले जाती पकड़ी गाड़ी, 55440 रुपए जुर्माना वसूला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 06:45 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): आबकारी व कराधान बिलासपुर की टीम ने बिना ई-वे बिल का सामान ले जा रही गाड़ियाें पर लॉकडाऊन के बाद एक बार फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राज्य कर एंव आबकारी विभाग बिलासपुर के सहायक आयुक्त कमल ठाकुर की अगुवाई में सहायक कुमारी प्रोमिला, सहायक कर्मचारी राकेश कुमार व अरुण कुमार द्वारा चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर छड़ोल के पास लगाए गए नाके के दौरान बिना ई-वे बिल के राज्य से बाहर स्क्रैप ले जाती एक गाड़ी को पकड़ा है। इस गाड़ी के व्यापारी से 55440 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया है। वहीं चैकिंग के दौरान अन्य गाड़ियाें के बिलों में कुछ अनियमिताओं के चलते 25325 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। विभागीय टीम द्वारा कुल मिला कर 80756 रुपए की राशि बतौर जुर्माना वसूल की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News