Himachal: 27 तक जमा करवाएं अपने लंबित बिजली बिल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 01:14 PM (IST)

नेरचौक, (नि.स.): विद्युत उपमंडल बग्गी के अंतर्गत आने वाले खियूरी, राजगढ़, सटोह, खांदला, भिउरा, कुम्मी, केहड़, कठयाल, चली, छात्रु, जलाह, दरबाथू, ढाबण, मंदिर टांडा, लोहारा, स्याह, रिंज, टावां, कंसा, जरलू, दाण, जोली, बग्गी, नलसर, कांगरू, पादरू, घरबासड़ा, पातीधार, पटयणी, कैंचडी, वृखमणि, समीह, हटगढ़, चुनाहन, दयारगी, हमारा, पाली, नाईटला, रजवाड़ी तथा आसपास के कई उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं।

ऐसे में इन उपभोक्ताओं को विद्युत बोर्ड ने आगाह किया है कि वे अपने लंबित बिजली बिल 27 जनवरी तक जमा करवा दें नहीं तो उनके कनैक्शन बिना किसी सूचना के अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News