उदयपुर के तिन्दी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 युवक हुए घायल
punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 01:02 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जिला लाहौल स्पीती के उदयपुर उप मंडल में एक थार जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हुए हैं जिनमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं उदयपुर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार तिन्दी में थार जीप एचपी 66-7691 कुठाड़ बस स्टैंड पर सुबह करीब 7.00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो व्यक्ति जतिन कुमार पुत्र रावल निवासी कुठाड़, राहुल कुमार निवासी वीपीओ-लोहनी, उप-तहसील-उदयपुर घायल हो गए है। दोनों युवकों को अब उदयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जतिन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी मानव वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवकों का उपचार भी अस्पताल में किया जा रहा है।