अब खूब खाओ गोभी, क्योंकि नींबू,प्याज सहित इन सब्जियों से लोग कर रहे तौबा-तौबा

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 11:21 AM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने आम लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं। बेहद महंगी होने के कारण कई सब्जियां आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई हैं। नींबू व प्याज खरीदने से लोग तौबा कर रहे हैं। नींबू इन दिनों बाजार में 80 रुपए और प्याज 65 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है। शिमला मिर्च, मटर, फ्रासबीन की कीमतें भी 50 रुपए के पास चली गई हैं। बाजार में भिंडी 30 से 40 रुपए, करेला 40 से 45 रुपए, घिया, लौकी 30 रुपए, टमाटर व ब्रोकली 50, बैंगन, स्क्वैश, पालक 30 रुपए और गाजर 50 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से मिल रहे हैं।

साग, शलगम, मूली खुले बाजार में 20 रुपए प्रतिकिलो हैं। फुलगोभी 15 और बंद गोभी 20 रुपए प्रतिकिलो की दर से मिल रही है। लोगों का कहना है कि इन दिनों ज्यादातर रसोई में गोभी पकाना ही लोग बेहतर समझ रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि सब्जियां बेहद महंगी होने से घरेलू बजट गड़बड़ा रहा है। शहरवासियों रीना शर्मा, सपना शर्मा, अंजली अवस्थी, सुरक्षा, मीरा ठाकुर, लता वर्मा, किरन उपाध्याय, मीनाक्षी वर्मा, प्रिया पुरोहित, भुंतर की इंदु, कल्पना शर्मा, इंदिरा, ललिता भारद्वाज, अंशु शर्मा, हिमानी, परीक्षा शर्मा, सोनिया शर्मा, माला, स्नेहा, मीना ठाकुर, ऊमा बोध, सीमा और उपमा शर्मा ने कहा कि सब्जियां काफी महंगी होने से मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा कि कुछ सब्जियां तो हमारी पहुंच से ही बाहर हो गई हैं, जिन्हें खरीदने से ही तौबा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News