साइंस कांग्रेस में विभिन स्कूली बच्चों ने पेश की प्रदर्शनियां, रखे गए कई तरह के मॉडल

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 04:37 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव में चल रहे तीन दिवसीय खंड स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों के द्वारा बनाए हुए मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई।प्रदर्शनी का अवलोकन में स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य कृष्ण चंद, साइंस सुपरवाइजर संजीव ठाकुर, अर्थशास्त्र प्रवक्ता राजेश सैनी, विज्ञान प्रवक्ता जोगिंदर चंदेल, रसायन विज्ञान प्रवक्ता संजय राणा एवं अन्य स्कूलों से आए हुए अध्यापक शामिल थे।
PunjabKesari

प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों द्वारा आपदा प्रबंधन, ठोस कचरा निपटान, जल संग्रहण, स्मार्ट विलेज, परिस्थितिक तंत्र इत्यादि विभिन्न विषयों पर मॉडल रखे गए हैं। प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 63 स्कूलो के 450 बच्चे भाग लेंगे।
PunjabKesari

इस प्रतियोगिता में शहरी व ग्रामीण स्कूलों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसमें छठी से आठवीं जूनियर वर्ग तथा 9वीं से 12वीं सीनियर वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को करवाने का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना, रचनात्मकता को उजागर करना तथा विद्यार्थियों की कल्पना को उजागर करना है।
PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News