कांगड़ा में कल 37 स्थानों पर लगाई जाएगी काेविड वैक्सीन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 07:34 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूराे): वीरवार को जिला कांगड़ा में 37 टीकाकरण केन्द्रों पर 45 से अधिक आयुवर्ग और फ्रंटलाइन वर्करों को काेविड वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने दी। उन्हाेंने बताया कि कांगड़ा जिले में वीरवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी खैरा, पीएचसी गढ़ और पीएचसी मारंडा, डाडासीबा ब्लॉक के तहत पीएचसी ढलियारा, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी भरमाड़ और एचएससी लरथवाड़ी, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, एचएससी ऊंध, एचएससी कोपड़ा और सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर और सीएचसी गोपालपुर, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, एचएससी मोथली और एचएससी घेटा, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच खुंडियां और एचएससी सुराणी, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत पीएचसी चामुण्डा और एचएससी बराना, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एचएससी लुदरेट, एचएससी सलोधा और पीएचसी दुराना, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, खुटमन (रच्छयालु), सकोह और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, तियारा ब्लॉक के तहत एमसीएच तियारा, एचएससी दाड़ी, एचएससी शीला, टंडन क्लब कांगड़ा और लाइब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News