स्कूलों में जल्द बदलेगा छुट्टियों का शैड्यूल, शिक्षा विभाग ने बैठक कर लिए सुझाव

Saturday, Mar 23, 2019 - 07:50 PM (IST)

शिमला (राजीव): प्रदेश के सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव होने जा रहा है। सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के बदलाव को लेकर शिक्षा निदेशालय में बैठक बुलाई गई। बैठक में शिक्षा निदेशालय और जिलों के उप निदेशक सहित 14 शिक्षक संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए और छुट्टियों के शैड्यूल पर चर्चा की गई और सुझाव लिए गए। अब शिक्षा विभाग इन सुझावों के आधार पर ही छुट्टियों का शैड्यूल तय करेगा। स्कूलों में छुट्टियों में बदलाव को लेकर विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में भी विधायकों ने मामला उठाया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इसको लेकर कसरत शुरू कर दी थी।

शिक्षक संघों ने लिखित में दिए सुझाव

शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह का कहना है कि छुट्टियों में बदलाव को लेकर विभाग ने शिक्षक संघों और छात्रों के परिजनों से सुझाव मांगे थे और शनिवार को शिक्षक संघों ने अपने लिखित में सुझाव दिए हैं, जिन पर चर्चा करके फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठक में मामला उठा था, उसके बाद विभाग ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी थी और अब जल्द ही इस पर फैसला भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर इस पर फैसला लेगा।

Vijay