ऊना में कॉलेज खुलने के 24 घंटे के भीतर हंगामा, जानिए क्या थी वजह

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 03:35 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : करीब 6 महीने के बाद प्रदेश भर के कॉलेजों में बुधवार को एक बार फिर रौनक लौटी थी। वही कॉलेज खुलने के करीब 24 घंटे के भीतर ही छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और कॉलेज प्रशासन के बीच ठन गई। दोनों पक्षों के बीच गाड़ियों की पार्किंग को लेकर मसला गंभीर हो गया। छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कॉलेज कैंपस के भीतर और जो पार्किंग के लिए एक अदद जगह चुनी गई है तो कॉलेज के प्राध्यापक अपनी गाड़ियां मनमर्जी से जगह-जगह क्यों खड़ी करते हैं। और यदि कोई छात्र अपने किसी वाहन को पार्किंग से बाहर खड़ा करते है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। और इतना ही नहीं यदि बेतरतीब खड़ी प्राध्यापकों की गाड़ी के साथ कोई छात्र खड़ा हो जाए तो उसका पहचान पत्र ले लिया जाता है और उसे जुर्माना भी लगाया जाता है। 

पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ऊना में वीरवार सुबह उस वक्त माहौल गरमा गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पार्किंग के मसले को लेकर पिं्रसिपल ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कॉलेज में पढ़ाने वाले प्राध्यापक अपनी गाड़ियां कैंपस में जगह-जगह खड़ी कर देते हैं। यदि कोई छात्र अपने वाहन को पार्किंग से बाहर किसी जगह खड़ी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि जब कैंपस में पार्किंग के लिए एक स्थान को चुना गया है तो सभी गाड़ियां वहीं पर खड़ी की जानी चाहिए। छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कॉलेज में जगह जगह खड़ी प्राध्यापकों की गाड़ियों के पास यदि कोई छात्र छात्रा खड़े हो जाएं तो उनसे उनका पहचान पत्र छीन लिया जाता है, इतना ही नहीं छात्रों को जुर्माना भी इम्पोज़ किया जाता है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन की दोहरी नीति उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि जब कॉलेज कैंपस में पार्किंग के लिए अलग से जगह चुनी गई है तो सभी गाड़ियों वहीं पर खड़ी की जानी चाहिए। वहीँ छात्र छात्राओं ने अपने वाहनों को पिं्रसिपल ऑफिस के बाहर ही पार्क करते हुए अपना विरोध भी दर्ज करवाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News