हिमाचल बजट सत्र के तीसरे दिन हुआ हंगामा, कांग्रेस ने की जमकर नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 07:04 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन का आगाज हंगामे के साथ हुआ,.सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर सदन में लाया और नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के विधायकों का निलंबन वापिस लेने की मांग की,. लेकिन इसके बाद कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह और डिप्टी स्पीकर हंसराज में जम कर बहसबाजी शुरू हो गई,.. जिसके बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकऑउट कर दिया है, वही कांग्रेस विधायक आशा कुमारी का आरोप है कि कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ कार्यवाही एक तरफा है कांग्रेस के विधायकों ने तो राज्यपाल का रास्ता रोका और ना ही उनके साथ कोई बदसलूकी की जबकि मंत्री  सुरेश भारद्वाज ओर डिप्टी स्पीकर ने कांग्रेस के विधायकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई,  उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कमी छुपाने के लिए विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News