आनी में पंचायत समिति अध्यक्ष न बनने पर हंगामा
punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 04:34 PM (IST)

आनी (ब्यूरो): शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति की बैठक एवं नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होने की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसमें आनी ब्लॉक समिति के नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए मतदान होना था। पंचायत समिति की बैठक में आनी ब्लॉक समिति के 15 वार्डों के सदस्य शामिल हुए। जैसे ही पंचायत समिति की आगामी कार्यवाही शुरू की जा रही थी कि भाजपा समॢथत 7 सदस्य सदन से बाहर निकल गए। कांग्रेस की विजय कंवर, जोकि पंचायत समिति अध्यक्ष की प्रवल दावेदार थीं, वह अपने सदस्यों के साथ सदन में बैठी रहीं। एसडीएम चेत सिंह ने बैठक की कार्यवाही शुरू की और सभी पंचायत समिति सदस्यों को रजिस्टर कार्यवाही पर हस्ताक्षर करने को कहा तो भाजपा के सदस्य सदन से वॉकआऊट करके चले गए। इसी दौरान पंचायत समिति के बाहर सैंकड़ों समर्थकों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। समिति हॉल के बाहर स्थानीय प्रशासन और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
डीएसपी को धरना-प्रदर्शन को काबू करने के लिए पुलिस बल बुलाना पड़ा है। पूरी बैठक के दौरान समिति हॉल के बाहर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी चलती रही। एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि आज के सदन में 7 सदस्यों ने वॉकआऊट किया है, इसलिए पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शनिवार दोपहर 2 बजे किया जाएगा। सभी समिति सदस्य अवश्य उपस्थित रहें। एसडीएम ने धरना-प्रदर्शन को रोककर आगामी कार्यवाही की। इस बैठक में एसडीएम चेत सिंह, बीडीओ जीसी पाठक, डीएसपी रविंद्र नेगी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष अंजना भारती, पंचायत निरीक्षक गोपाल शर्मा, नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य विजय कंवर, आशा ठाकुर, आशा ठाकुर तिहनी, रमीला देवी, पूर्ण चंद, आत्मा राम, संदीप और नवनीत ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित थे।