सवर्ण समाज ने नीरज भारती के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 10:42 AM (IST)

ऊना (विशाल): पूर्व सी.पी.एस. नीरज भारती पर विभिन्न देवताओं पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट लिखने पर स्वर्ण समाज ने रोष जताते हुए नारेबाजी की। रैस्ट हाऊस में स्वर्ण समाज एकता मंच के प्रतिनिधियों ने बैठक की और नीरज भारती की पोस्टों पर ऐतराज जताते हुए भारती के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। सवर्ण समाज ने 18 सितम्बर को एस.सी./एस.टी. एक्ट में केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को बदलने पर बंद का आह्वान किया है। 

ऊना में हुई सवर्ण समाज एकता मंच की आपात बैठक में नीरज भारती की पोस्ट का कड़ा संज्ञान लिया। सवर्ण समाज ने नीरज भारती को कड़े शब्दों में अपनी इन हरकतों पर लगाम लगाने की चेतावनी दी है। इस आपात बैठक में केंद्र सरकार द्वारा एस.सी./एस.टी. एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने के विरुद्ध भी चर्चा हुई। चर्चा के बाद स्वर्ण समाज ने एस.सी./एस.टी. एक्ट के मुद्दे पर 18 सितम्बर को हिमाचल बंद का आह्वान किया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भूपिन्द्र ठाकुर ने नीरज भारती को खुले मंच पर आने की चेतावनी दी है, तो एस.सी./एस.टी. एक्ट पर 18 सितम्बर को हिमाचल बंद की घोषणा भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News