Hamirpur: मृदुल चौक पर ट्रक ने तोड़ा बिजली का खंभा, यातायात और बिजली सप्लाई प्रभावित
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 03:40 PM (IST)
हमीरपुर (राजीव): मृदुल चौक हमीरपुर पर एक अज्ञात ट्रक ने बिजली खंभे को तोड़ दिया। खंभे के सड़क पर गिरने से सुजानपुर व अवाहदेवी जाने वाली सड़क बन्द हो गई, जिसके चलते सभी वाहनाें नादौन चौक से पक्का भरो होकर वाया हीरानगर से अणु तक भेजा गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं खंभे के टूटने से हमीरपुर शहर के आधे हिस्से में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई, जिसे बहाल करने में विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं।
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार मृदुल चौक हमीरपुर से अणु की तरफ से आ रहे एक एक अज्ञात ट्रक से बिजली की तार फंस गई। ट्रक चालक ने ट्रक को आगे-पीछे किया, लेकिन बिजली की तार ट्रक की छत से नहीं छूटी। इसके बाद ट्रक चालक ने स्पीड से ट्रक दौड़ाया और थ्री-फेस बिजली का खम्भा टूट कर सड़क की तरफ आधा झुक गया व बिजली की तारें सड़क पर गिर गईं। रातभर उक्त सड़क पर छोटे वाहन गुजरते रहे, लेकिन सुबह करीब 7 बजे जब एक बस गई तो उससे आधा झुका बिजली का खंभा सड़क पर गिर गया और सड़क पूरी तरह यातायात के लिए बन्द हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से डीसी ऑफिस गेट के आगे और अणु शिव मंदिर व डांग क्वाली चौक पर बैरिकेड लगा दिए थे, ताकि मृदुल चौक से होकर कोई भी वाहन न जा सके।
बिजली बोर्ड हमीरपुर शहर के एसडीओ सौरभ आर्य ने बताया कि बिजली के खंभे को ताेड़ने वाले अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड के एक दर्जन कर्मचारी बिजली बहाल करने में लगे हुए हैं तथा शाम साढ़े 5 बजे तक बिजली बहाल कर दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here