Hamirpur: पीजी से गायब हुए बच्चे की तलाश जारी, पुलिस ने गठित की टीम
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 09:20 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): रविवार सुबह अणु क्षेत्र के नजदीकी मझोग गांव में चल रहे एक निजी पीजी से गायब हुए एक बच्चे को पुलिस अभी तक ढ़ूंढ नहीं पाई है। इस गायब हुए बच्चे की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है, परंतु अभी तक उसे बरामद करने में पुलिस को सफलता हासिल नहीं हो सकी है। उसकी तलाश के लिए पुलिस ने पीजी के कर्मचारी व स्थानीय लोगों समेत सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के माध्यम से भी भरसक जोर लगाया गया है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने सदर थाना के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की है, ताकि जल्द ही बच्चे को बरामद किया जा सके। बता दें कि रविवार सुबह मझोग गांव में एक पीजी में रह रहे 2 बच्चे टहलने के बहाने बनाकर पीजी से बाहर निकले थे, परन्तु शाम तक वे पीजी में वापस नहीं लौटे थे। उसके उपरांत पीजी के संचालक ने सदर पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी।
रविवार देर शाम को एक बच्चे को स्थानीय बस अड्डे पर बरामद कर लिया गया था, जबकि दूसरे की तलाश नहीं हो सकी थी। सोमवार के दिन भी पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए अभियान को जारी रखा है, परन्तु सोमवार शाम तक उसे बरामद नहीं किया जा सका था। दोनों बच्चे किन्नौर जिले से ताल्लुक रखते हैं। इनमें एक 10वीं कक्षा तो दूसरा 12वीं कक्षा में पढ़ता है। डीएसपी हैडक्वार्टर नितिन चौहान ने बताया कि लापता छात्र की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित की है। पुलिस ने बरामद किए छात्र से भी पूछताछ की है। इसके साथ ही मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स को भी खंगाला गया है। पुलिस जल्द ही छात्र को तलाश कर लेगी।
बरामद हुए बच्चे से पूछताछ
इस मामले को लेकर रविवार शाम को बस अड्डे पर बरामद किए गए लापता बच्चे के सहयोगी छात्र से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। ये दोनों छात्र पीजी से इकट्ठे भागे थे, जिसे रविवार शाम को बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा इस छात्र से लापता चल रहे छात्र की संभावित लोकेशन के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा इससे पूछताछ की जा रही है कि भागने के उपरांत उन दोनों का कहां जाने का प्लान बना था। दोनों छात्रों की मोबाइल डिटेल्स और लोकेशन भी खंगाली जा रही है। पुलिस उक्त छात्र के परिजनों से भी लगातार सम्पर्क में है।