Hamirpur: सठवीं की महिलाओं ने सीखी मशरूम की खेती
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 03:16 PM (IST)
हमीरपुर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा बड़सर उपमंडल के गांव सठवीं की महिलाओं के लिए आयोजित मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। शिविर के समापन अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना और गांव की 97 वर्षीय बुजुर्ग महिला महंती देवी ने प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर अजय कुमार कतना ने महिलाओं का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें उद्यमिता, बैंकिंग योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here