बेरोजगारी के मुद्दे पर भारतीय जनवादी नौजवान सभा का अनोखा प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 06:06 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): प्रदेश में बेरोजगारी दूर न होने पर भारतीय जनवादी नौजवान सभा हमीरपुर ने गांधी चैक पर 24 घंटे के लिए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन में डफली बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जा रहा है। धरना-प्रदर्शन में सभा के प्रदेशाध्यक्ष अनिल मनकोटिया की अगुवाई में धरने पर बैठे युवाओं ने प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना गुब्बार निकाला।
PunjabKesari
प्रदेश सरकार ने रोजगार दिलाने के नाम पर किया छल
भारतीय जनवादी सभा के पदाधिकारियों ने रोष जताते हुए प्रदेश सरकार को रोजगार दिलाने के नाम पर छल करने का आरोप लगाया। सभा के प्रदेशाध्यक्ष अनिल मनकोटिया ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है और पैट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तो पैट्रोल-डीजल के दामों के बढऩे पर प्रदर्शन करती थी लेकिन आज खुद मूकदर्शक बनी हुई है।
PunjabKesari
बड़ा आंदोलन कर सरकार को घेरेगी नौजवान सभा
मनकोटिया ने कहा कि सरकार बेरोजगारी को दूर करने की बजाय बढ़ा रही है, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सेना भर्ती कोटा दिया जाए और चेताया कि आने वाले समय में नौजवान सभा बड़ा आंदोलन करेगी और सरकार को घेरेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News