राष्ट्र निर्माण में युवाओं की ऊर्जा का करना होगा सदुपयोग : अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 08:17 PM (IST)

ढलियारा में जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ
ढलियारा (ब्यूरो):
नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ढलियारा में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय सूचना प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। युवा उत्सव में राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन सैमसन मसीह के नेतृत्व में 6 प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की ऊर्जा का सदुपयोग करना होगा ताकि प्रधानमंत्री मोदी के 5 प्रणों के माध्यम से देश को बुलंदी के शिखर पर ले जा सकें। उन्होंने प्रधानमंत्री के 5 प्रणों से युवाओं को अवगत करवाया। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला नरेश शर्मा ने मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि, डीसी डाॅ. निपुण जिंदल, एसपी डाॅ. खुशहाल शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक हरिंदर कौर, नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक डाॅ. लाल सिंह, ढलियारा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. स्वदीप सूद तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताओं में ये रहे प्रथम
प्रतियोगिता पेंटिंग में रितिक, अंजली व शीतल कुमारी, नेतृत्व फोटोग्राफी में पार्श, अनु कुमारी व केशव, कविता में आवृति, चंचल व प्रीति, युवा संवाद में रेशव जसवाल, शिल्पा तथा भाषण प्रतियोगिता में कविता, अमन व आदर्श ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में परागपुर खंड की टीम प्रथम, धर्मशाला खंड की टीम द्वितीय तथा देहरा की टीम तृतीय रही। प्रथम रहे सभी प्रतिभागी एवं टीम शिमला में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News