महिला को गहनों की सफाई करवानी पड़ी महंगी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2017 - 07:52 PM (IST)

नूरपुर: भडवार बैल्ट के कोटपलाड़ी नामक गांव की एक महिला रीना देवी पत्नी जरनैल सिंह को स्वर्ण आभूषण साफ करने वाले कथित ठगों ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए भारी चपत लगा डाली। कोटपलाड़ी गांव में 2 युवकों ने मंगलवार को प्रात: सोने के गहनों की सफाई के नाम पर उक्त महिला की सोने की चेन को जब कैमिकल के साथ धोया तो चेन तो जरूर चमकने लगी लेकिन थोड़ी देर बाद रीना को इस चेन का काफी हल्का भार महसूस हुआ। इस दौरान जब उसने चेन का वजन मापा तो काफी कम पाया। इसके बाद वह अपने गांव के पूर्व फौजी रोशन लाल के माध्यम से थानाध्यक्ष नूरपुर से इस बारे जानकारी दी। महिला ने बताया कि बोलचाल में ये लोग यू.पी. या बिहार के प्रतीत हो रहे थे। उक्त लोगों ने नीले रंग के वस्र पहने हुए थे तथा उनके बैग भी नीले रंग के थे।

आरोपियों का नहीं लगा सुराग
थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर भडवार से नूरपुर व पठानकोट की तरफ जाने वाली बसों की चैकिंग की गई लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। जनता को परामर्श दिया जाता है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्वर्ण आभूषण सफाई हेतु न दें क्योंकि ये ठग आभूषणों को कैमिकल लगाकर सोना निकाल लेते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News