Una: पतेहड़ में खाना बनाते समय झुलसी महिला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 03:29 PM (IST)
अम्ब, (अश्विनी): अम्ब उपमंडल के तहत पतेहड़ गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें एक 33 वर्षीय महिला खाना बनाते समय आग से झुलस गई। यह हादसा ग्राम पंचायत नैहरी नौरंगा के वार्ड नंबर 1 में उस वक्त हुआ, जब महिला अपने घर में खाना बना रही थी।
जानकारी के अनुसार, महिला का हाथ पास रखी मिट्टी तेल की बोतल पर लग गया, जिसके कारण वह बोतल चूल्हे में गिर गई और फट गई। इससे अचानक आग फैल गई और महिला इसकी चपेट में आ गई। आग की लपटों में घिरी महिला को देख उसके पति ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग बुझाई और उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलने पर अम्ब थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना के संदर्भ में आगे की कार्रवाई की जा रही है।