ट्रेन से टकराया युवक, मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 04:48 PM (IST)

ऊना (विशाल): डंगेहड़ा में ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मोहित बरमोता (19) पुत्र हंसराज निवासी रैंसरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के समय चंडीगढ़ तक जाने वाली ट्रेन की चपेट में मोहित आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोहित झलेड़ा में एक निजी वाहन एजैंसी के शोरूम में कार्यरत बताया जा रहा है। रेलवे पुलिस से महेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News