Una: देहलां के सुखविंदर सिंह आर्मी एविएशन में बने पायलट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 12:16 PM (IST)
ऊना, (सुरेन्द्र): जिला ऊना के गांव देहलां के निवासी सुच्चा सिंह का बेटा सुखविंदर सिंह भारतीय सेना की आर्मी एवीशन में पायलट के पद पर तैनात हुआ है। उसके पायलट बनने से सुच्चा सिंह के घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। सुखविंदर सिंह ने बताया कि उसने 12वीं की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला से की है।
उन्होंने बताया कि एक वर्ष की एयरफोर्स की ट्रेनिंग करने के बाद भारतीय सैनिक अकादमी से 4 वर्ष का प्रशिक्षण के बाद लैफ्टिनेंट के पद से पासआऊट हुए, साथ ही वह भारतीय सेना में पायलट के पद पर भी तैनात हुए हैं। उन्होंने बताया कि आर्मी एवीशन में पायलट की नियुक्ति के लिए कुछ युवाओं को ही चयनित किया जाता है जिसमें उन्हें यह नियुक्ति प्रदान की गई है।
सुखविंदर सिंह की माता कमलेश कौर गृहिणी है जबकि पिता खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा सूबेदार बरियाम सिंह व माता कमलेश कौर और पिता सुच्चा सिंह को दिया है।