UNA: पानी में डूबे स्कूल, तैयारियों की खुली पोल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 11:00 AM (IST)

ऊना। जिले में लगातार हुई बारिश के कारण कई स्कूलों की चहारदीवारी के भीतर जलभराव हो गया है। बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ लगते भाडोलियां खुर्द और कोटलाकलां स्कूल परिसर बारिश के बाद पानी में डूब गए। इसके अलावा हरोली क्षेत्र के कुछ स्कूलों में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली। इससे बरसात को लेकर की गई तैयारियों की पोल भी खुल गई।

यह भी पढ़ें-  Kangra: भूतनाथ मंदिर क्षतिग्रस्त, श्रद्धालुओं के लिए किया बंद

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने बरसात से पहले ही स्कूलों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा था। इसके बावजूद रविवार को बरसात की पहली भारी बारिश में ही स्कूलों में जलभराव हो गया। उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग राजेंद्र कौशल ने कहा कि जिन स्कूलों में ऐसी समस्या पेश आई है, उसको लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें पता लगाया जाएगा कि जलभराव का मुख्य कारण क्या रहा। उसके समाधान के लिए उचित कदम भी उठाए जाएंगे। इस कारण बच्चों की पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News