Una: पुलिस की कार्रवाई, नियम तोड़ने पर 316 वाहनों के किए चालान
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 01:47 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। जिला ऊना में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 316 वाहनों के चालान किए और उनसे 53,800 रुपए का जुर्माना वसूल किया। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 6 चालान किए गए, जिनसे 600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
थाना हरोली के तहत अवैध खनन करने वाले 4 वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, और उनसे 20,000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और आम जनता में सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई है।
जिला पुलिस द्वारा किए गए इस अभियान से स्पष्ट होता है कि ऊना पुलिस यातायात और सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को सहन नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त न हों, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे।